राधिका मर्चेंट के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

ग्रीन कलर के फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में राधिका हॉट लग रही हैं। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है और ग्लॉसी मेकअप किया है।

राधिका ने सेक्विन और गोटा पट्टी वर्क वाला पेस्टल पिंक और ग्रीन कलर का प्री ड्रेप्ड साड़ी पहना है। डायमंड एक्सेसरीज के साथ उन्होंने नेट वर्क वाली वेल कैरी की है।

राधिका ने ब्लू शिमर डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट फेदर डिटेलिंग वाला क्रॉप टॉप पहना है। शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने बालों को हाफ पिन अप करके ओपन रखा है।

राधिका मर्चेंट मल्टीकलर्ड फ्रिज डिटेलिंग वाले शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी किया है।

गोल्डन कलर की सेक्विन वर्क साड़ी के साथ राधिका ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। डायमंड जूलरी के साथ बालों में गजरा लगाए वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

राधिका ने पिंक रेशम और फ्लोरल मोटिफ एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा पहना है। एमराल्ड जूलरी के साथ उन्होंने साइड ब्रेड हेयर स्टाइल कैरी किया है।

इस फोटो में राधिका ने ब्लू एंड व्हाइट प्रिंटेड कॉर्सेट टॉप को मैचिंग स्कर्ट के साथ पहना है। डायमंड पेंडेंट के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है।

थ्री-डी फ्लोरल लहंगे के साथ राधिका ने मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा कैरी किया है। लेयर्ड डायमंड नेकपीस के साथ उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है।

इस फोटो में राधिका ने ब्लू कलर के एनिमल प्रिंटेड ड्रेस को सन हैट के साथ स्टाइल किया है। कोहल आईज मेकअप के साथ उन्होंने कानों में टॉप्स पहना है।

 राधिका अबू जानी और संदीप खोसला की पाउडर ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसे आउटफिट को सेक्विन, रेशम और स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया है।

मीरा राजपूत कपूर के इन लुक्स को पार्टी में करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी