रणदीप हुड्डा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

इस फोटो में ब्राउन कलर के ब्लेजर के साथ रणदीप हुड्डा ने मैचिंग पैंट और व्हाइट टी-शर्ट पेयर किया है।

बेज कलर के पैंट के साथ अभिनेता ने व्हाइट राउंड नेक टी शर्ट और जैकेट पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्नीकर्स पेयर किया है।

रणदीप ने नेवी ब्लू कलर के सूट के साथ मैचिंग शर्ट कैरी किया है। क्लीन शेव लुक में वो हॉट लग रहे हैं।

आइवरी कलर के एंब्रॉयड्रेड कुर्ता-पजामा में रणदीप बेहद हॉट लग रहे हैं। ब्राउन शूज़ के साथ उनपर क्लीन शेव लुक जच रहा है।

वेकेशन पर रणदीप हुड्डा ने ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम जींस पहना है। 

रणदीप ने इस फोटो में ब्लश पिंक कलर के शर्ट के साथ नेवी ब्लू ब्लेजर और पैंट पहना है। पार्टी के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।

रणदीप ने ब्लू कलर के ब्लॉक प्रिंट कुर्ते के साथ मैचिंग दुपट्टा और व्हाइट पैंट कैरी किया है। इस आउटफिट में वो काफी कूल लग रहे हैं।

ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और जींस में अभिनेता डैशिंग लग रहे हैं। उनका ये कैजुअल लुक बीच पार्टी के लिए परफेक्ट है।

जिम के लिए रणदीप ने व्हाइट कलर के जॉगर्स के साथ मैचिंग राउंड नेक हुडी और स्नीकर्स स्टाइल किया है।

रणदीप ने ब्लैक बाइकर शॉर्ट्स के साथ खाकी रंग की शर्ट पहनी हुई है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हैट, ब्लैक शेड्स और बूट्स कैरी किया है।

रणवीर सिंह के इन ट्रेडिशनल लुक्स को पार्टी में करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी