निक्की कुमारी
Lifestyle
पैरों से पसीना और बदबू आना एक आम समस्या है, लेकिन ये आपको कहीं भी शर्मिंदा कर सकती है। ऐसे में इससे बचने के लिए आप आसान हैक्स आजमा सकते हैं।
रात के समय दोनों जूतों में एक-एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। बेकिंग सोडा जूते से मौजूद बैक्टीरिया और बदबू दोनों ही बहुत हद तक खत्म कर देगा। ये असरदार तरीका है।
बेकिंग सोडा
जूतों की स्मेल को दूर करने के लिए रात को इनमें संतरे के छिलके डाल दें। अगले दिन आपके जूतों की बदबू काफी कम हो जाएगी। इसे रोजाना इस्तेमाल करें।
संतरे का छिलका
अगर आपके पैरों में पसीना ज्यादा आता है, तो आपको कॉटन के मोजे पहनने चाहिए। इनमें पसीना सोंखने की क्षमता ज्यादा होती है और इनसे स्मेल भी कम आती है।
कॉटन के मोजे पहनें
जिनके पैरों में नमी होती है, उन्हें बदबू की समस्या परेशान करती है। ऐसे में आपको जुराब पहनने के बाद उन पर डियोड्रेंट लगाना चाहिए। इससे बदबू की दिक्कत कम होती है।
डियोड्रेंट लगाएं
विनेगर को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और इसे अपने बदबूदार जूतोंं में स्प्रे करें। इसमें माइल्ड एसिड होता है, जो बदबू को मिनटों में दूर करने में मदद करता है।
विनेगर स्प्रे करें
अगर आपके जूते बहुत ज्यादा बदबू मारते हैं, तो जूतों मे टी ट्री ऑयल या लॉन्ग का तेल डालकर कुछ देर छोड़ दें। इसकी मदद से भी आपको गंदी बदबू से राहत मिलेगी।
एसेंशियल ऑयल लगाएं
निक्की कुमारी
होली पर करें ये 6 काम, पैसों की होगी बारिश: Holi Upay 2024