अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश के दूसरे दिन इन हसीनाओं ने जमाया रंग

FASHION

स्वाति कुमारी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए। जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

रेड कलर के प्लेन साड़ी के साथ रानी मुखर्जी ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने गले में स्टोन स्टडेड पेंडेंट कैरी किया है।

गोल्डन कलर के एंब्रॉयड्रेड शिमर लहंगे के साथ दीपिका ने हाई नेक ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने गले में जड़ाऊ नेकलेस कैरी किया है।

 राधिका मर्चेंट मल्टीकलर्ड फ्रिंज डिटेलिंग वाले शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी किया है।

करीना कपूर खान ने मैरून शिमर साड़ी के साथ मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है। स्लीक हेयर बन के साथ उन्होंने न्यूड बेस मेकअप किया है।

जाह्नवी कपूर ने पिंक के प्री ड्रेप्ड साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने गले में डायमंड नेकपीस कैरी किया है।

गोल्डन कलर के हैवी एंब्रॉयड्रेड लहंगे में आलिया भट्ट बेहद प्यारी लग रही हैं। ग्लोइंग मेकअप के साथ माथे पर मांग टीका जच रहा है।

 ब्लू कलर के शिमर साड़ी के साथ सुहाना खान ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ड्यूई मेकअप किया है।

सिल्वर कलर के बीड्स डिटेलिंग वाले थाई स्लिट स्कर्ट के साथ मीरा राजपूत ने मैचिंग क्रॉप टॉप और शॉर्ट जैकेट पहना है। पोनीटेल हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

 राशि खन्ना के इन  हॉट लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी