'योद्धा' फेम राशि खन्ना के इन  हॉट लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

सिल्वर हॉल्टर नेक और थाई-स्लिट ड्रेस के साथ राशि ने विंग्ड आईलाइनर लुक क्रिएट किया है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी किया है।

ड्रॉप-डाउन स्लीव्स वाले पिंक गाउन में राशि प्यारी लग रही हैं।उन्होंने साइड पार्टेड हेयर स्टाइल के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की है।

इस फोटो में राशि ने पिंक सेक्विन फ्रंट कट आउट गाउन पेयर किया है। आउटफिट में थाई स्लिट की डिटेलिंग है।

एनिमल प्रिंटेड हॉल्टर नेक ड्रेस में राशि गॉर्जियस लग रही हैं। हूप्स इयरिंग्स और ग्लोइंग मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

 राशि ने ऑफ शोल्डर डिटेलिंग वाला कटआउट जंपसूट वियर किया है। ग्लिटरी आई मेकअप और खुले बाल लुक को बोल्ड बना रहे हैं।

लो-नेकलाइन वाले मिंट ग्रीन कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में राशि बेहद हॉट लग रही हैं। हूप्स इयरिंग्स के साथ उन्होंने मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी किया है।

पर्पल कलर के फ्लोरल प्रिंटेड थाई स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही हैं। इस आउटफिट में कट आउट की डिटेलिंग है।

फोटो में एक्ट्रेस ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड फ्लोई गाउन पेयर किया है। आउटफिट में रफल स्लीव्स की डिटेलिंग अच्छी लग रही हैं।

करिश्मा तन्ना के इन एथनिक लुक्स को वेडिंग सीज़न में करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी