डाइनिंग रूम में लगाएं ये 5 पौधे

Home Decor

निधि मिश्रा

डाइनिंग रूम को सजाने के लिए आप पौधों को लगा सकते है। ये शरीर के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।

मन होता है शांत

घर में हरियाली देखकर मानिसक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। साथ ही डाइनिंग रूम  को सजाने का एक अच्छा तरीका है।

रबर प्लांट को डाइनिंग हॉल में लगाने से शोभा बढ़ जाती है। इस पौधे को लगाने से रूम  को एलिगेंट लुक दिया जा सकता है।

रबर प्लांट

 प्लांट हवा को शुद्ध बनाए रखने में मदद  करता है। ये आपके डाइनिंग रूम को  नेचुरल लुक देगा।

स्पाइडर प्लांट

इस प्लांट को डाइनिंग रूम के अलावा स्टडी  टेबल पर भी लगा सकते है। ये देखने  में बहुत ही खूबसूरत लगता है।

मोंटेसरा प्लांट

मनी प्लांट को डाइनिंग रूम में सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसे कांच की बोतल में लगाने से रूम का लुक अच्छा आता है।

मनी प्लांट

डाइनिंग रूम की खूबसूरती को दोगुना करने के लिए पीस लिली को लगा सकते है। इसे पौधे में सफेद रंग के फूल बहुत अच्छे लगते है।

पीस लिली

स्प्रिंग सीज़न में इन 7 टिप्स की मदद से करें घर का डेकोरेशन

Home Decor

स्वाति कुमारी