प्रतिमा सिंह

वेडिंग सीज़न के लिए 7 मेकअप टिप्स

   Makeup Tips

कुछ आसान टिप्स और बातों का ध्यान रखा जाए तो आप खुद से ही कमाल का वेडिंग गेस्ट मेकअप कर सकती हैं। 

मेकअप करने से पहले त्वचा पर बर्फ रगड़ने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और चेहरा ऑयली या ग्रीसी भी नहीं दिखाई देता है।

     आइस थेरेपी

बेस मेकअप करने से पहले आप अपना आई मेकअप करें।जिससे आपका आईशैडो गिरे तो उसे साफ करने पर बेस खराब ना हो जाए।  

     आई मेकअप

आप अपनी आंखों को बोल्ड लुक देने के लिए फेक आई लैसेज का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हैवी मेकअप के लिए बेस्ट होते हैं।

फेक आई लेसेस

अगर आपकी स्किन पर पिगमेंटेशन या मार्क्स हैं तो कलर करेक्टर की मदद से पहले इन्हें छुपाएं और फिर फुल कवरेज फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। 

 कलर करेक्टर 

मेकअप लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए मेकअप के बाद एक मेकअप सेटिंग स्प्रे अपने चेहरे पर जरूर छिड़कें और इसे 5 मिनट के सूखने दें। 

मेकअप सेटिंग स्प्रे 

शादी अटेंड करने के लिए हमेशा लॉन्ग-लास्टिंग, ट्रांसफर-प्रूफ लिपस्टिक को ही लगाएं, जिससे खाने-पीने में आपकी लिपस्टिक बाय-बाय न कह दे।

ट्रांसफर-प्रूफ लिपस्टिक

प्रतिमा सिंह

हर लड़की को जानना चाहिए ये टॉप 10 फैशन टिप्स