साउथ इंडियन स्टाइल में बनाएं अदरक की चटनी
निधि मिश्रा
Recipe
सामग्री
1 इंच अदरक, साबुत लाल मिर्च, नमक, चना दाल, उड़द दाल, इमली, राई, हींग, गुड़, करी पत्ता जीरा, तेल।
स्टेप 1
अदरक की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दाल, धनिया, जीरा,
मेथी और लाल मिर्च को भून लें।
स्टेप 2
जब ये अच्छे से भून जाएं, तो इसी पैन
तेल डालें। तेल जब गर्म हो जाएं, तो इसमें अदरक को डालकर अच्छे से फ्राई कर लें।
स्टेप 3
अब फ्राई किए हुए अदरक और भून हुई सामग्री के साथ इमली का गूदा, गुड़ और
नमक डालकर ब्लेंडर में पीस लें।
स्टेप 4
फिर एक पैन में तेल गर्म करें। अब इसमें सरसों के दाने, उड़द दाल, हींग, चना दाल, करी पत्ता और साबुत लाल मिर्च डालकर तड़का तैयार करें।
स्टेप 5
जब सारी चीजें अच्छे से चटक जाएं, तो इसमें पीसी हुई चटनी को डालकर 5 मिनट तक अच्छे से भून लें।
स्टेप 6
तैयार है आपकी साउथ इंडियन स्टाइल
अदरक की स्वादिष्ट चटनी। आप इसे रोटी, चावल या फिर परांठे के साथ सर्व कर सकते है।
वीकेंड पर बनाएं ब्रेड
पिज्जा पॉकेट्स
निधि मिश्रा
Recipe
Learn more