Vastu Tips:  हाथों में चूड़ियों का टूटना शुभ होता है या अशुभ?

प्रतिमा सिंह

_____   

भारत में महिलाओं का चुड़ी पहनना बेहद शुभ माना जाता है और चूडि़यां पहनने की परंपरा काफी पुरानी है। 

चूड़ियों को सबसे पहले शादीशुदा स्त्रियों से जोड़कर देखा जाता है। इसको पहनने के पीछे कई कारण हैं।

इसके पीछे मान्‍यता है कि कांच की चूडि़यों को पहनने से पति और बेटे का स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर रहता है।

विज्ञान की मानें तो चूडि़यां पहनने से महिला के आसपास के वातावरण और स्‍वास्‍थ्‍य पर भी प्रभाव पड़ता है। 

इसके वितरीत प्रभाव के बारे में बात करें तो जब चूड़ियां टूटती हैं या फिर उनमें दरार आ जाती है तो अशुभ संकेत है।

मान्यता है कि चूड़ियों का टूटना उस स्त्री या उससे जुड़े लोगों के लिए एक अशुभ संकेत लेकर आता है। 

चूड़ियों के टूटने के साथ उनमें दरार आ जाना भी अशुभ माना जाता है। ऐसे में चूड़ियां उतारने की सलाह दी जाती है।

ऐसा माना जाता है कि दरार आने पर भी अगर चूडि़यों को उतारा न जाए तो महिला के स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

प्रतिमा सिंह

Astro Tips: सोते समय तकिए के नीचे रखें कमल गट्टा, मिलेंगे अनगिनत फायदे