आलिया भट्ट के इन शिफॉन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

पर्पल साड़ी के साथ आलिया ने डीप नेक ब्लाउज़ पेयर किया है। स्टोन स्टडेड इयरिंग्स के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

ब्लैक शिफॉन साड़ी और प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज़ में अभिनेत्री बेहद प्यारी लग रही हैं। माथे पर बिंदी के साथ बालों में जुड़ा जच रहा है।

टेसल्स डिटेलिंग वाली व्हाइट साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग  डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। रेड बोल्ड लिपस्टिक के साथ उन्होंने बालों में जुड़ा बनाया है।

आलिया ने रेड शिफॉन साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। शाइनी मेकअप के साथ माथे पर काली बिंदी लुक को परफेक्ट बना रही हैं।

नियॉन कलर की बॉर्डर वाली पिंक साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग ब्लाउज़ पेयर किया है। कानों में बड़े झुमके और खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

रेड शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर और चोली में मिरर वर्क की डिटेलिंग है।

पिंक शिफॉन साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग वेलवेट ब्लाउज़ पहना है। माथे पर बिंदी, झुमके और रिंग्स के साथ उन्होंने लुक एक्सेसराइज किया है।

मल्टीकलर्ड साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है।

अभिनेत्री ने फ्लोरल ऑर्गेन्जा साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला ग्लिटरी ब्लाउज़ पेयर किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी किए हैं।

रेड और पिंक शिफॉन साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने कानों में झुमके पहनें हुए हैं।

फंक्शन में दिशा पाटनी के लहंगा लुक्स को रीक्रिएट करें

FASHION

स्वाति कुमारी