स्वाति कुमारी
दिशा ने रेड कलर के सेक्विन और मोटिफ वर्क वाले लहंगे के साथ मैचिंग वन शोल्डर ब्लाउज़ पहना है, जिसमें कैप स्लीव्स की डिटेलिंग है।
दिशा ने फ्लोरल मोटिफ्स की पिंक एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ सिल्वर रंग का डीप स्वीटहार्ट कट नेकलाइन ब्लाउज़ पहना है।
अभिनेत्री ने रेड थ्रेड वर्क लहंगे के साथ मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज़ और दुपट्टा कैरी किया है, जिस पर जरी का काम किया हुआ है।
दिशा ने मल्टीकलर्ड मिरर वर्क वाले लहंगे के साथ गोल्डन कलर की मैचिंग चोली पहनी है। शाइनी मेकअप और कर्ल हेयर स्टाइल जच रहे हैं।
गोल्डन लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने वन शोल्डर ब्रालेट पहना है। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
अभिनेत्री ने मैरून लहंगे के साथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने आउटफिट के साथ टाई- डाई दुपट्टा कैरी किया है।
एक्ट्रेस ने ब्लू कलर के लहंगे के साथ मैचिंग लेस डिटेलिंग वाला दुपट्टा और गोल्डन कलर का मिरर वर्क चोली पहना है।
मैजेंटा पिंक कलर के फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग वी-नेक ब्लाउज़ पहना है। स्टेटमेंट ज्वेलरी से लुक निखर रहा है।
स्वाति कुमारी