निक्की कुमारी
Beauty Tips
बाल झड़ने की समस्या से आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। ऐसे में अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें अंडा लगाने का सही तरीका-
एक बाउल में अंडा फेंट लें फिर इसमें कम से कम 2 से 3 चम्मच दही मिलाएं। अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद शैंपू कर लें।
अंडा-दही
बाउल में अंडा और 2 चम्मच कोकोनट मिल्क मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से फेंट लें। हल्का सूखने के बाद शैंपू से बालों को धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करें।
अंडा-कोकोनट मिल्क
एक बाउल में अंडा और शहद मिक्स करें। इसे बालों में अच्छी तरह लगा लें। घंटे भर रखने के बाद शैंपू से इसे धो लें। इस हेयर मास्क से ड्रायनेस दूर होती है और बाल सिल्की होते हैं।
अंडा और शहद
एक बाउल में अपने बालों के हिसाब से अंडा, एलोवेरा जेल और एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी व शैंपू से धो लें।
अंडा-नारियल तेल
एक कटोरी में मेहंदी और अंडे को डालें। अब मिश्रण को अच्छे से फेटें और उसके बाद उसमें नींबू निचोड़ें। 4 से 5 घंटे के लिए इस मिश्रण को अपनी जड़ों से लेकर बालों तक लगाकर छोड़ दें।
अंडा-मेहंदी
एक कटोरी में अंडा, एलोवेरा जेल और बादाम का तेल तीनों को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। कुछ देर बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
अंडा-एलोवेरा जेल
निक्की कुमारी
सफेद बालों की हो जाएगी छुट्टी, घर पर बनाएं ये देसी तेल: Dadi ke Nuskhe