निक्की कुमारी

Beauty Tips

सुम्बुल तौकीर के स्टाइलिश आई मेकअप आप भी करें ट्राई: Sumbul Touqeer Eye Makeup

टीवी सीरियल 'इमली' फेम सुम्बुल तौकीर खान का आई मेकअप काफी शानदार होता है। आप भी उनके आई मेकअप को रिक्रिएट कर सकते हैं। 

अगर आप अपनी आंखों को थोड़ा सिंपल लुक देना चाहते हैं, तो आपको एक सिंपल बेस के साथ काजल लुक ट्राई करना चाहिए। इस लुक में आप प्यारी लगेंगी।

काजल लुक

सुम्बुल तौकीर के इस आई मेकअप को आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत ही क्लासी है।

शाइनी आई मेकअप लुक

इस तरह के ग्लिटर आई मेकअप को आप इस वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।

ग्लिटर आई मेकअप

अगर आप किसी नाइट पार्टी या डेट नाइट पर जा रही हैं, तो आप एक्ट्रेस के इस ब्लू ग्लिटर आई मेकअप से इंस्पीरेशन ले सकती हैं।

ब्लू ग्लिटर आई मेकअप

एक कूल और क्लासी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस स्मोकी आई मेकअप लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। 

स्मोकी आई

सुम्बुल तौकीर खान का ये न्यूड आई मेकअप  लुक आप किसी भी ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे।

न्यूड आई मेकअप

निक्की कुमारी

सोने से पहले करें ये 7 काम, स्किन रहेगी हमेशा जवां: Anti Aging Tips