श्वेता
भारत में ऐसी कई जगह हैं जहाँ सबसे ज्यादा बर्फ पड़ती है, तो चलिए आज हम आपको बताएंगे इन जगहों के बारे में।
सर्दी के मौसम में अक्टूबर से मार्च के बीच में लद्दाख में बर्फ की खूबसूरत सफेद परत देखने को मिलती है।
लद्दाख
गुलमर्ग की तुलना अक्सर जन्नत से की जाती रही है। एक बार बर्फ से ढक जाने के बाद पूरी घाटी वंडरलैंड में बदल जाती है।
गुलमर्ग
विशाल हिमालय की चोटियों और भव्य घाटियों से घिरा, मनाली भारत के सबसे अच्छे बर्फीले स्थानों में से एक है।
मनाली
ऊंचाई पर स्थित और बर्फ से घिरी चोटियों से लदा, औली असल में स्नो देखने के लिए एक शानदार जगह है।
औली
उत्तर भारत में सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक, शिमला सर्दियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है।
शिमला
कश्मीर घाटी की तलहटी में स्थित इस छोटे से गांव को भारत के सबसे शांत बर्फीले स्थानों में से एक माना जाता है।
पटनीटॉप
नवंबर से मई के अंत तक यह स्थान बर्फ से ढका रहता है, जिसकी वजह से इस स्थान पर चार-चाँद लग जाते हैं।
तवांग
यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और सर्दियों में जमी बर्फ पर्यटन के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
धनोल्टी
श्वेता