श्‍वेता

Travel

नेपाल की इन 8 जगहों पर एक बार जरूर जाएं घूमने

नेपाल में कई ऐसे पर्यटन स्‍थल हैं जहां हर साल लाखों की तादात में सैलानी पहुंचते हैं। तो आइए जानते हैं नेपाल के खास दर्शनीय स्‍थलों के बारे में।

काठमांडू नेपाल की राजधानी है। ये अपने मठों, मंदिरों और आध्यात्मिकता के लिए जाना जाता है। यहाँ आप लजीज खाने का मजा भी ले सकते हैं।

काठमांडू

लुंबिनी जगह भगवान बुद्ध के जन्मस्थल के रूप में मशहूर है। यहां अशोक स्तंभ, माया देवी मंदिर और कई मठ देखने को मिलेंगे।

लुंबिनी

पोखरा की शांत झीलें और प्राकृतिक खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। आप यहां ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और बोटिंग का मजा ले सकते हैं।

पोखरा

नगरकोट अपनी खूबसूरती के लिए बहुत ही लोकप्रिय है। यहां से आप सनसेट और सनराइज के सुंदर नजारों को देख सकेंगे।

नगरकोट

स्वयंभूनाथ मंदिर काठमांडू के पश्चिम में एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। इस मंदिर को मंकी टेंपल के नाम से भी जाना जाता है।

स्वयंभूनाथ मंदिर

यह नेशनल पार्क एशिया के सबसे बेहतरीन वन्यजीव संरक्षण के लिए गिना जाता है। आप यहां जंगल सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं।

चितवन नेशनल पार्क

पशुपति नाथ मंदिर नेपाल के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में भगवान शिव की पांच मुख वाली एक प्रतिमा स्थापित है।

पशुपतिनाथ मंदिर

भक्‍तपुर काठमांडू घाटी में मौजूद है। यहां आपको कई मंदिर और तीर्थस्थल देखने को मिल जाएंगे। इस नगर को भक्तों का शहर भी कहा जाता है।

भक्‍तपुर

श्‍वेता

Travel

गुरुग्राम के पास स्थित हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन