निक्की कुमारी
Lifestyle
लगभग सभी घरों में पुराने कपड़ों का एक ढेर होता है। अगर इन कपड़ों को फेंकने के बारे में सोच रहे हैं, तो इससे पहले आप कुछ रियूज हैक्स जान लीजिए-
अगर आपके पास पुरानी चादर है, तो उसकी मदद से आप अपने फ्रिज के लिए बहुत ही खूबसूरत कवर बना सकते हैं। इससे फ्रिज देखने में अच्छा लगेगा।
बनाएं फ्रिज कवर
पुराने कपड़ों में से कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल आप अपने किचन से लेकर घर तक की सफाई के लिए कर सकते हैं। इससे चिकने दाग भी साफ हो जाएंगे।
रसोई की सफाई
आप पुराने कपड़ों की मदद से अपने घर के लिए बहुत ही शानदार तकिए तैयार कर सकते हैं। ये काफी काम की चीज साबित हो सकती है।
तकिए बनाएं
अगर आपके पास अलग-अलग फैब्रिक की पुरानी साड़ियां पड़ी हैं, तो उसकी मदद से आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए पर्दे बना सकते हैं।
पर्दे बनाएं
इसके साथ ही आप पुराने कपड़ों के पतले-पतले तार बनाकर उन्हें बुनकर उससे बहुत ही खूबसूरत डोर मैट तैयार कर सकते हैं। ये बहुत काम आएंगे।
डोर मैट बनाएं
पुराने कपड़ों में अगर कोई फ्लोरल कपड़ा है, तो उसकी मदद से आप कई तरह के बैग्स खुद ही घर पर तैयार कर सकती हैं। ये बाजार जाने के काम आ सकते हैं।
बैग्स बनाएं
निक्की कुमारी
अनार छीलना लगता है मुश्किल, आजमाएं ये 6 आसान हैक्स: Pomegranate Peeling Hack