प्रतिमा सिंह
Men Fashion
क्रिकेट के साथ विराट अपने स्टाइल के लिए भी फैंस के बीच पॉपुलर रहते हैं। खासतौर पर उनकी दाढ़ी के लाखों दिवाने हैं।
अगर आप उनकी दाढ़ी के फैन हैं और ऐसी दाढ़ी रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
दाढ़ी को धोना भी जरूरी होता है। लेकिन इसके साथ ही दाढ़ी को मॉइश्चराइज़ करना न भूलें। इससे दाढ़ी सॉफ्ट नजर आती है।
मॉइश्चराइज़
दाढ़ी की सही तरीके से ग्रूमिंग करने के लिए बियर्ड ऑयल और बाम का इस्तेमाल करें। ये दाढ़ी को शाइनी और काला बनाते हैं।
बियर्ड ऑयल
दाढ़ी को कंघी करना भी ज़रूरी है। नियमित कंघी करते रहने पर दाढ़ी साफ रहती है और ऑयल भी बराबरी से फैलता है।
ब्रशिंग
अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते समय ध्यान रखें कि आप निचले जबड़े के बीच के बालों को किनारों पर लंबे और पूरे होने दें।
ठोडी दाढ़ी को लंबा रखें
अपनी दाढ़ी को बेतरतीब ढंग से न बढ़ने दें। ट्रिम कर रहे हों, तो दाढ़ी के हिस्से को चिह्नित करें ताकि दाढ़ी सख्ती से टिकी रहें।
चीकलाइन्स
मौसम चाहे कैसा भी हो लेकिन दाढ़ी को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से दाढ़ी को नुकसान पहुंचेगा।
गर्म पानी से न धोएं
प्रतिमा सिंह