मधु गोयल
Lifestyle
अगर आपका सोफा कवर पुराना हो चुका है और आप उसे फेंकना भी नहीं चाहतीं, तो आप उससे कई कमाल की चीजें बना सकती हैं। आइए जानें कुछ DIY हैक्स-
पुराने सोफा कवर को काटकर उससे थोड़ी कलाकारी के साथ आप बहुत ही सुंदर और सस्ते टेबल के कवर बना सकती हैं। इसे डाइनिंग टेबल पर बिछा सकती हैं।
टेबल कवर
दो कवर्स के कोनों को एक साथ रखकर सिल दें। जिस साइज में टेबल कवर है उसी साइज को पुराने कवर को कट करना होगा और साइड से सिल लें। आपके कलर तैयार हैं।
कैसे बनाएं टेबल कवर
कारपेट बनाने के लिए आपको पुराने सोफा कवर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर इन्हें आप बिनाई करके एक कारपेट की शेप में तैयार कर लें।
कारपेट बनाएं
इसकी मदद से आप घर पर ही बैग भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बैग की शेप में कवर को काट लें और इसे सिल लें। इस थैले को आप बाजार लेकर जा सकते हैं।
बैग बनाएं
अगर आपके पास डिजाइनर सोफा कवर हैं, तो आप उससे सजावट के लिए हैंडमेड तकिए भी तैयार कर सकती हैं। इससे आपके सोफे की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।
तकिए बनाएं
इसके अलावा आप सोफे के कवर को सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके छोटे-छोटे टुकड़े बना लें और इसे किनारों से सिल लें। इससे ये डस्टिंग के काम आएंगे।
सफाई में इस्तेमाल
Anjali Mrinal