अभिनेत्रियों के अंगरखा सूट के इन डिज़ाइन को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

करिश्मा कपूर ने ग्रीन अंगरखा सूट को एंब्रॉयड्रेड दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आउटफिट पर गोल्डेन पैच वर्क की डिटेलिंग है।

तारा सुतारिया ने आइवरी अंगरखा सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।आउटफिट के बॉर्डर पर मिरर वर्क की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं।

जाह्नवी ने पेस्टल ब्लू चिकनकारी वर्क वाले अंगरखा स्टाइल कुर्ते को ऑफ व्हाइट ट्राउजर और मल्टीकलर्ड मोजड़ी के साथ पेयर किया है।

करीना ने मिंट ग्रीन एंब्रॉयड्रेड अंगरखा सूट पहना है। आउटफिट को उन्होंने पोल्का डॉट दुपट्टे और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ कैरी किया है।

 आलिया ने ग्रीन कलर का रेशम पैच वर्क वाला एंब्रॉयड्रेड अंगरखा सूट पहना है। उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है।

सोनम ने रेड हेवी एंब्रॉयड्रेड कुर्ते के साथ एंकल लैंथ प्रिटेंड प्लाज़ो कैरी किया है। साइड पार्टिंग के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल अच्छी लग रही हैं। 

विद्या बालन ने गोल्डेन पैच वर्क वाला ऑफ व्हाइट अंगरखा सूट पहना है। इस लुक के साथ उन्होंने स्टेटमेंट ज्वेलरी और पोटली बैग कैरी की हैं।

 अदिती राव हैदरी ने लेमन ग्रीन फ्लॉवर प्रिंटेड अंगरखा सूट के साथ मैचिंग शरारा पहना है। खुले बाल और बड़े ईयररिंग्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

 रश्मिका मंदाना ने व्हाइट एंड गोल्डन बॉर्डर वाला अंगरखा सूट पेयर किया है। माथे पर बिंदी और सिंपल हेयर लुक जच रहा है।

तमन्ना भाटिया ने ग्रीन और गोल्डेन के कॉम्बिनेशन वाले अंगरखा कुर्ता सेट में वो कमाल लग रही हैं। उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।

नई दुल्हन जन्माष्टमी पर ट्राई करें ये आउटफिट

FASHION

स्वाति कुमारी