स्वाति कुमारी
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्कूल से लेकर घर या सोसाइटी में बाल गोपाल के मनपसंद माखन की मटकी को सुंदर तरीके से सजाया जाता है।
आज हम आपको माखन मटकी सजाने के बेहद आसान और बेहतरीन आइडियाज़ बताने वाले हैं, जिससे बाल गोपाल भी प्रसन्न होंगे और यदि मटकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, तो इनाम मिलना तय है।
मटकी पर आप रंगों से मोर या मधुबनी की खूबसूरत कलाकृति बनाएं और इसे सूखने दें। मटकी को अधिक सुंदर बनाने के लिए पेटिंग के बाद मोती चिपका दें।
मटकी पर बनाएं पेटिंग
सबसे पहले लाल कपड़ा लें और उसे मटकी पर चिपकाएं। अब आप गोटा पट्टी लेकर उसे एक खूबसूरत पैटर्न में सजाएं। इस तरह की मटकी देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है।
गोटा पट्टी से सजाएं
मटकी पर पहले गहरा रंग लगाएं उसके बाद कुंदन और मोतियों को सीधे चिपका दें। इसे चिपकाने के बाद उसके सतह पर कोई लटकन या मोर पंख लटका दें।
कुंदन और मोतियों से सजाएं
आप मंदिर में मटकी को लटका रही हैं, तो उसके नीचे टैसल्स हैंग कर सकती हैं। इसके अलावा मोर पंख आदि को भी मटकी पर चिपका सकती हैं।
टेसेल्स से सजाएं
मिट्टी के माखन मटकी पर पहले गहरा वॉटर कलर लगाएं। उसके बाद बाजार में मिलने वाले रंग बिरंगे रिबन चिपका दें। ये देखने में सुंदर लगेंगे।
रिबन से सजाएं
स्वाति कुमारी