खाने में रोज इस्तेमाल करें किचन के ये 10 मसाले

निक्की मिश्रा

Kitchen Tips

दाल, सब्जी जैसे हर एक नमकीन चीजों में  जीरा का प्रयोग किया जाता है।

जीरा  

अजवाइन खाने का स्वाद और पाचन के लिए काफी अच्छा होता है। इसे किचन में जरूर रखें।

अजवाइन

तेज पत्ते अक्सर स्टॉज, सूप, लंबे समय तक उबाले  हुए व्यंजन, नॉन वेज डिशेज के लिए होता है। 

तेज पत्ता

यह खाने में मीठा और नमकीन स्वाद का मिश्रण जोड़ता है। 

धनिया पाउडर

गरम मसाला सौंफ, तेज पत्ते, लौंग, जीरा, धनिया जैसे मसालों का कॉम्बिनेशन है। 

गरम मसाला

दालचीनी की चाय हो या सब्जियों में इसका इस्तेमाल, ये हमेशा फायदेमंद है।

दालचीनी 

लाल मिर्च पाउडर कई प्रकार सब्जियों और खाने का रंग बढ़ाता है। 

लाल मिर्च पाउडर

इटालियन स्वाद के लिए इसे अपने सैंडविच, पिज्जा, पास्ता पर छिड़कें।

ओरगेनो

यह खाने का जायका बढ़ाता है। साथ ही सेहत के लिए हेल्दी हो सकता है। 

जायफल

चाय से लेकर सब्जियों में अदरक का इस्तेमाल होता है, जो खाने का जायका बढ़ाता है।

अदरक

टमाटर से बनाएं 7 तरह की चटनी

निक्की मिश्रा

Recipe