अनन्या पांडे के टॉप 10 वेकेशन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

मिनी मल्टी कलर सकर्ट और व्हाइट क्रॉप शर्ट में अनन्या वेकेशन वाइव्स दे रही हैं। उन्होंने मैचिंग इयरिंग्स से लुक पूरा किया है।

मिरर वर्क बिकिनी टॉप और रफल डिज़ाइन स्कर्ट पहनकर अनन्या झूला झूलते हुए नजर  आ रही है।

फोटो में अनन्या व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड बिकिनी में एक बोट पर बैठी दिखाई दे रही हैं, जिनमें उनका अंदाज देखने लायक है।

अनन्या फ्लोरल प्रिंट वाले ग्रीन कलर की बिकिनी के साथ गॉगल्स लगाए लूज पैंट में पोज़ देती  नजर आ रही हैं।

अनन्या ने ब्लू कलर की बिकिनी के साथ फ्लोरल प्रिंट श्रग पहना हैं, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

अभिनेत्री ने फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस को मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ पेयर किया है। आउटफिट में नूडल स्ट्रैप की डिटेलिंग है।

अनन्‍या ने इस फोटो में व्हाइट स्ट्रिप शॉर्ट ड्रेस को ऑलिव ग्रीन जैकेट के साथ पेयर किया हैं। ओपन हेयर और नो मेकअप लुक जंच रहा है।

 अभिनेत्री ने इस फोटो में ऑरेंज कलर की स्ट्राइप डिज़ाइन बिकिनी को मैचिंग बिकिनी के साथ पेयर किया हैं।

दुबई वेकेशन के दौरान अभिनेत्री ने वन शोल्डर क्रॉप टॉप पहना है और इसे प्लीटेड डिज़ाइन लॉन्ग  स्कर्ट के साथ टीमअप किया है।

रोम वेकेशन के दौरान अनन्या ने पिंक बैकलेस गाउन को स्टाइल के साथ कैरी किया है। इस गाउन में साइड स्लिट की डिटेलिंग है।

मृणाल ठाकुर के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी