स्वाति कुमारी
इस पेस्टल कलर की लो-कट नेकलाइन शॉर्ट ड्रेस में मृणाल स्टाइलिश लग रही हैं। हाई पोनी टेल बनाकर उन्होंने लुक पूरा किया है।
व्हाइट रफल साड़ी को अभिनेत्री ने सिल्वर सीक्विन ब्रालेट के साथ कैरी किया है। स्लीक हेयर बन से उन्होंने लुक पूरा किया है।
ग्रीन कलर के एंब्रॉयडरी डीपनेक शरारा में मृणाल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने गले में चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स पहना है।
इस फोटो में मृणाल ब्लैक कट आउट बॉडीसूट में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पोल्का डॉट्स सिल्क स्कार्फ कैरी किया हैं।
मृणाल ने रेड कलर के फ्लोरल एम्बेलिश्ड लहंगे के साथ इनफिनिटी शेप ब्लाउज़ और ग्रीन चोकर सेट कैरी किया है।
इस फोटो में मृणाल समंदर बीच पर ब्लू कलर की वन शोल्डर बिकिनी में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
मृणाल ने स्लिट और ऑफ शोल्डर के साथ गोल्डन, टिन-फॉयल टेक्सचर वाला गाउन पहना है, जिसमें स्ट्रेटकट नेकलाइन है।
पेस्टल कलर के फ्लोरल डिज़ाइन अनारकली कुर्ता के साथ एक्ट्रेस ने चूड़ीदार पैंट और एंब्रॉयडयरी शीयर बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया है।
पीच कलर की साड़ी के साथ मृणाल ने एम्बेलिश्ड सिल्वर ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं।
व्हाइट कलर की थ्रेड वर्क साड़ी को मृणाल ने स्काई ब्लू ब्लाउज़ के साथ पहना है। साथ ही उन्होंने मैचिंग नेकपीस भी कैरी किया है।
स्वाति कुमारी