BY SWATI KUMARI
छोटी हाईट वाली गर्ल्स ओवरसाइज्ड टी-शर्ट ना पहनें। इसके बजाय फ्लेयर्ड जींस के साथ क्रॉप टॉप पेयर करें।
शॉर्ट हाइट लड़कियां मिडी लेंथ स्कर्ट में छोटी लगती हैं। अगर आपको स्कर्ट पसंद है, तो आप लॉन्ग लेंथ स्कर्ट कैरी करें।
शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां ओवरसाइज जींस पहनने से बचें। इसके बजाय आप हाई वैस्ट जींस कैरी करें।
राउंड टो हिल्स में टांगें छोटी दिखती हैं। इसके बजाय आप प्वाइंटेड टो हिल्स पहनें। ये पैरों को लंबा दिखायेगी।
अगर आपकी हाइट कम है, तो आप मिड साइज या छोटे बाल रखें। ये नेकलाइन को हाइलाइट करने में मदद करते हैं।
ओवरसाइज बैग कैरी करने पर शरीर और भी छोटा नजर आता हैं। इसके बजाय आप मिड साइज़ बैग कैरी करें।
अगर आपकी हाइट कम है तो आपको जंपसूट पहनने से बचना चाहिए। इसमें आपका कद और भी छोटा लगेगा।