कुछ चीज़ें अपने एक से तीन साल के बच्चों को खिलाने से बचना चाहिए
बढ़ते बच्चों को केवल वही चीजें खिलाएं जो उनके लिए लाभदायक हों
बड़े अंगूर या चैरी अपने बच्चों को खिलाते हैं तो इससे उन्हें गले में तकलीफ हो सकती है
च्युइंग गम, टॉफी या कैंडी आदि चीजें खिलाने पर आपके बच्चों के गले में यह चीजें अटक सकती हैं
बहुत से बच्चों को मूंगफली जैसे नट्स से एलर्जी होता है तो उन्हें इस प्रकार की चीजें खाने के लिए न दें
यह जयपुर के हर गली-कूचे में आपको स्टॉल्स में दिखेगा