सुनैना

Zodiac Sign

अगस्त का महीना आपके लिए कैसा रहेगा पढ़ें राशिफल

इस माह मेष राशि के जातकों को अपने सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम  करना होगा।

मेष

इस राशि के जातकों को अगस्त महीने की शुरुआत में शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है।

वृषभ

इस माह  में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है।

मिथुन

इस राशि के जातकों को इस माह में ही बड़ी योजनाओं से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

कर्क

इस माह में आपको करियर-कारोबार से जुड़ी कोई गुड न्यूज मिल सकती है। इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे।

सिंह

इस माह आपको कोई भी कदम फूंक-फूंक कर उठाने की जरूरत रहेगी। आपके स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

कन्या

यह महीना परेशानियां और चुनौतियों का रहने वाला है। कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं, जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है।

तुला

इस महीने जातकों को अपने हाथ में उतना ही काम लेना चाहिए, जितना कि आसानी से संभव हो जाए। शारीरिक  मानसिक पीड़ा हो सकती है।

वृश्चिक

इस माह आपकी सभी कामनाएं पूरी होंगी और आपको घर और बाहर सभी का सहयोग और समर्थन मिलेगा।

धनु

इस माह आपको अपने काम को कल पर टालने या फिर किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना होगा।

मकर

इस माह आपको कोई बड़ी डील, धन का निवेश, भूमि-भवन का क्रय-विक्रय आदि करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।

कुंभ

मीन

इस पूरे माह आपको अपना काम निकालने के लिए लोगों को मिलाजुलाकर कर चलना होगा और बेवजह का वाद-विवाद करने से बचना  होगा।

Zodiac Sign : किस राशि के लोग होते हैं ज्यादा समझदार