HEALTH

HEALTH : पीले नाखून हैं इन 5 बीमारियों के संकेत 

गायत्री वर्मा 

अगर आपके नाख़ून भी पीले दिख रहे है तो आज ही सावधान हो जाएँ। पीले नाख़ून इन बीमारियों के संकेत हैं, जिसे समय रहते जान लेना जरुरी है। 

लिम्फेटिक सिस्टम शरीर में होने वाले संक्रमण को दूर करने में मदद करता है और बॉडी फ्लूइड को संतुलित करता है। ठीक से काम न करने पर लिम्प नोड्स में सुजन आती है।

लिम्फेटिक सिस्टम में समस्या

अगर आपके नाखून पीले दिखे तो हो सकता है आपको सांस की बीमारी हो। जिन लोगों को क्रोनिक ब्रोंकाइट्स, साइनासाइटिस जैसी सांस की बीमारी होती है उनके नाखून पीले पड़ने लगते है। 

सांस की बीमारी 

फंगल इन्फेक्शन होने के कारण भी नाख़ून पीले पड़ने लगते है। नाखून मोटे होकर टूट जाते है, नाखूनों पर पीले धब्बे पड़ने लगते है। ऐसा है तो इन्फेक्शन का सही समय पर इलाज करें। 

फंगल इन्फेक्शन

जब आपके शरीर का इम्यून सिस्टम ही शरीर के स्वास्थ्य कोशिकाओं पर हमला करना शुरू कर देते है तो उसे ऑटोइम्यून डिसॉर्डर कहा जाता है। इसमें नाखूनों का रंग पीला पड़ने लगता है। 

ऑटोइम्यून डिसॉर्डर 

कई बार शरीर में बायोटिन की कमी के कारण भी नाखूनों का रंग पीला पड़ने लगता है। बायोटिन की कमी से पाचन क्रिया बिगड़ता है और पेट की कई समस्याएं भी होने लगती है।   

बायोटिन की कमी 

HEALTH

शरीर में केराटिन का स्तर बढ़ाने वाले फूड्स

गायत्री वर्मा