निक्की कुमारी
Health
ऐसे तो लड़कियों के लिए ब्रा पहनना बहुत ही जरूरी होता है, लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि रात के वक्त ब्रा नहीं पहननी चाहिए। आइए जानें रात को ब्रा पहनकर क्यों नहीं सोना चाहिए?
अगर आप रात को टाइट फिट ब्रा पहनकर सोती हैं, तो इससे आपको पसीना आएगा। पसीने की वजह से आपको ब्रेस्ट के पास फंगल इंफेक्शन की दिक्कत आ सकती है।
फंगल इंफेक्शन
रात के वक्त टाइट ब्रा पहनने से नर्व्स पर असर पड़ सकता है। इसकी वजह से ब्रा के आसपास की स्किन सिकुड़ जाती है। जिससे आपके नर्वस सिस्टम पर जोर पड़ता है।
नर्व्स सिस्टम पर असर
रात के वक्त लोग अलग-अलग पोजिशन में सोते हैं, ऐसे में ब्रा पहनने से बॉडी के ब्लड सर्कुलेशन लेवल पर भी असर पड़ता है। ब्लड सर्कुलेशन सही से न हो, तो कई दिक्कतें हो सकती हैं।
ब्लड सर्कुलेशन की दिक्कत
ब्रा पहनकर सोना गर्मियों के मौसम में और भी खतरनाक हो सकता है। इससे स्किन पर ज्यादा पसीना आता है और खुजली की समस्या पैदा होता है। ये गंभीर रूप भी ले सकती है।
खुजली की समस्या
बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि रात में टाइट या फिट ब्रा पहनकर सोने से पीठ के दर्द की दिक्कत भी हो सकती है। इससे स्किन पर जलन भी हो सकती है।
पीठ दर्द
आपको जानकर हैरत होगी कि रात के वक्त टाइट ब्रा पहनने की वजह से आपके स्तनों में दर्द की भी शिकायत हो सकती है। इससे ब्रेस्ट की स्किन में रैश भी आ सकते हैं।
स्तनों में दर्द
निक्की कुमारी
जूते की बदबू दूर कैसे करें?: Hacks For Smelly Shoes