निक्की कुमारी
Beauty Tips
स्किन क्लींजिंग के लिए आप टमाटर फायदेमंद होगा। टमाटर में विटामिन सी, ए, के, पाए जाते हैं। यह एसिडिक भी होता है, जो त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है।
टमाटर से धोएं
दो चम्मच ओट्स को मिक्सी में अच्छे से पीस लें और इसमें दूध मिलाएं। इससे आप चेहरे को बहुत ही अच्छे से साफ कर सकते हैं। बाद में गुनगुने चेहरे के पानी को धोएं।
ओट्स से सफाई
फेस क्लींजिंग करने के लिए बस गुलाब जल में रूई भिगो लें। अब रूई की मदद से पूरे चेहरे को साफ कर लें। गुलाब जल आपकी त्वचा के लिए एस्ट्रिजेंट के रूप में काम करता है।
गुलाब जल
एलोवेरा जेल से फेस क्लींजर बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक चम्मच कच्चा शहद डालें। इसे लगाकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
एलोवेरा
अगर आपके चेहरे पर गंदगी लगी है तो आप कच्चा दूध इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा पर जमा मैल साफ हो जाता है। सूखने के बाद फेस को पानी की मदद से साफ करें।
कच्चा दूध
करीब 1 चम्मच दही लेना है इसमें शहद मिला लें और पेस्ट जैसा बना लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. 5 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे पर निखार आ जाता है।
दही और शहद
एक खीरा लेना है उसे कद्दूकस कर लें। अब इसके पल्प को चेहरे पर लगा लें. आप चाहें को खीरे के रस में दही भी मिक्स कर सकते हैं। इसे लगाने के करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
खीरा
निक्की कुमारी
परिणीति जैसा ब्राइड्ल लुक पाने के लिए ऐसे करें मेकअप: Parineeti Bridal Makeup