निक्की कुमारी
parenting
बच्चे को जन्म देने के बाद मां के सिर पर बच्चे की देखभाल और अपनी हेल्थ को संभावने की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में एक नई मां काफी डिस्टर्ब रहती है। इस दौरान उनसे भूल से भी कुछ सवाल आपको नहीं पूछने चाहिए।
नई मांओं का शेड्यूल काफी ज्यादा बिगड़ जाता है। अपने बच्चे के साथ-साथ उन्हें अपनी हेल्थ का भी ख्याल रखना होता है। रात को बच्चा अगर सोए ना, तो मां की भी नींद खराब होती है और वो चिड़चिड़ी रहने लगती है।
चिड़चिड़ी क्यों हो गई हो
ये एक महिला के लिए बहुत ही सेंसेटिव मुद्दा है। एक जिम्मेदार मां बनने के लिए महिलाएं अपने करियर तक को बलिदान कर देती हैं। ऐसे में उनसे जॉब को लेकर सवाल करना गलत होगा। इससे उन्हें दिक्कत हो सकती है।
तुम दोबारा जॉब करोगी?
बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं के शरीर में बहुत से बदलाव आते हैं। आमतौर पर महिलाओं का वजन काफी बढ़ने लगता है। ऐसे में आपको किसी भी महिला को उसके वजन को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए।
तुम काफी मोटी हो रही हो?
बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला को मानसिक और शारीरिक चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में नई मां से कभी भी आगे बच्चों की प्लानिंग पर सवाल ना करें।
तुम और बच्चे प्लान करोगी?
एक नई मां से हर कोई ब्रेस्टफ़ीडिंग को लेकर सवाल जरूर करता है। ये फैसला आप बच्चे की मां पर ही छोड़ दें। ब्रेस्टफ़ीडिंग बच्चे की सेहत के लिए अच्छी होती है, ऐसे में दूसरों को इन सवालों से बचना चाहिए।
ब्रेस्टफ़ीडिंग पर सवाल
कभी भी एक नई मां से उसकी काबिलियत पर सवाल ना करें। उससे ये सवाल ना करें कि वो बच्चे को सही से संभाल पाएगी या नहीं। हर महिला अपने जिम्मेदारी सही से संभाल सकती है।
क्या तुम बच्चे संभाल लोगी?
निक्की कुमारी
श्वेता तिवारी की जवां स्किन का खुल गया राज, आप भी करें फॉलो: Shweta Tiwari