फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ देखें ये 10 फिल्में
ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें 7 दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। इसमें अपने एक दोस्त को खो देने के बाद बाकी दोस्त सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हैं।
इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है। रिश्तों को लेकर अपने अलग-अलग दृष्टिकोण के कारण ये तीनों दोस्त अलग होकर अपने-अपने जीवन में व्यस्त हो जाते हैं।
इस फिल्म में एक ही क्लास में पढ़ने वाले तीन दोस्तों बनी-अदिति और अवि की कहानी है, जिसमें मनाली ट्रिप के दौरान उनकी क्लास मेट नैना भी शामिल हो जाती है।
इस फिल्म में कॉलेज के तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। कॉलेज खत्म होने के बाद तीनों अलग होते हैं और लंबे समय बाद एक बार फिर मिलते हैं।
इस फिल्म में कंगना शादी के टूटने के बाद अकेले ही हनीमून के लिए जाती हैं। पेरिस की सड़कों पर घूमते हुए उनकी लिसा हेडन से मुलाकात होती है और वो अच्छी दोस्त बनती हैं।
इस फिल्म में वेरोनिका (दीपिका पादुकोण) की मीरा (डायना पेंटी) से और बाद में गौतम (सैफ अली खान) से मुलाकात होती है। फिर ये तीनों अच्छे दोस्त बन जाते हैं।
इसमें दिखाया गया है कि एक अधेड़ उम्र का आदमी कॉलेज में दोस्तों के साथ बिताये गए दिनों को याद करता है। इन दोस्तों को कॉलेज के दौरान 'लूजर्स' कहा जाता था।
इस फिल्म में चार सहेलियों की कहानी है। जिसमें एक दोस्त की शादी के लिए सभी मिलती हैं और अपनी-अपनी समस्यों को बताता हुए जिंदगी के नए मायने सीखती हैं।
ये एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, जिसमें हनी, चूचा, लाली और ज़ाफर पैसे कमाने के लिए भोली पंजाबन नाम की महिला के चंगुल में फंस जाते हैं और पैसे गंवा देते हैं।
इस फिल्म में सीधा-सादा टीटू, स्वीटी से शादी करने का फैसला करता है। स्वीटी एक लालची लड़की होती है जो टीटू और सोनू की दोस्ती को तोड़ना चाहती है।