मधु गोयल
Lifestyle
लगभग सभी घरों में वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने की वजह से बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में कुछ आसान हैक्स की मदद से आप बिल को कम कर सकती हैं।
एनर्जी स्टार-रेटेड उपकरण अपनी दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मशीन खरीदते समय इस चीज का खास ख्याल रखें। इससे बिल काफी बचेगा।
एनर्जी स्टार-रेटेड मशीन
अपने कपड़े धोने के लिए गर्म पानी के बजाय ठंडे पानी का उपयोग करने से भार की ऊर्जा खपत आधी हो सकती है। ठंडे पानी से धोने की तुलना में गर्म पानी में लगभग 1.5 गुना अधिक ऊर्जा लगती है।
ठंडे पानी का इस्तेमाल
कम कपड़ों को बार-बार धोने से बेहतर है कि आप एक साथ ज्यादा कपड़े धोएं। इससे बार-बार मशीन चलाने का झंझट नहीं रहेगा और ऊर्जा की बचत भी होगी।
ढेर सारे कपड़े धोएं
अगर आपके पास गंद कपड़ें हैं, तो कोशिश करें कि उन्हें फटाफट धो लें। कपड़े जितने पुराने होंगे उससे उन्हें धुलने में उतना ही ज्यादा वक्त लगेगा। ऐसे बिजली की खपत कम होगी।
तुरंत धोएं
कई वॉशिंग मशीनें बिल्ट-इन ‘इको मोड’ के साथ आती हैं। यह एक पावर-सेविंग मोड है जो आपको न्यूनतम बिजली की खास सुविधा उपलब्ध कराती है।
इको मोड पर धोएं
अपने कपड़े धोने के लिए सही डिटर्जेंट चुनना महत्वपूर्ण है। यदि आपका डिटर्जेंट बहुत अधिक झाग बना रहा है, इससे मशीन को कपड़े धोने में ज्यादा ऊर्जा लगती है।
उचित डिटर्जेंट
मधु गोयल