महिलाएं वट सावित्री के मौके पर बनाएं ये जायकेदार डिशेज
व्रत के लिए मीठे गुलगुले घर पर बनाना बेहद आसान हैं।
साबुदाना खिचड़ी एक लोकप्रिय व्यंजन है, जो व्रत के दौरान खाया जाता हैं।
कुट्टू आटा और सेंधा नमक को साथ मिलाकर भल्ला बनाएं। फिर दही के साथ सेवन करें।
महिलाएं व्रत वाले दिन स्वाद से भरपूर आलू की कढ़ी सामक के चावल के साथ खाएं।
व्रत वाले दिन आप आलू का हलवा भी बना सकती हैं।
वट सावित्री वाले दिन सिंघाड़े का शीरा बनाकर खाया जा सकता हैं।
अगर व्रत में आप कट्टु कटलेट खाती हैं तो और कुछ खाने की जरूरत नहीं होगी।
महिलाएं क्रिस्पी आलू को आलू, सेंधा नमक और घी की मदद से बना सकती हैं।
काली मिर्च, नींबू और सेंधा नमक की मदद से हेल्दी शकरकंद चाट बना सकती हैं।