तुलसी के पौधे के पास गलती से भी ना रखें ये 5 चीजें

Vastu Tips

निधि मिश्रा

हिंदू धर्म में तुलसी का खास महत्व है।  लेकिन तुलसी के पौधे के पास कुछ  चीजों को रखने से बचना चाहिए।

तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी झाड़ू  ना रखें। तुलसी के पास झाड़ू रखने से मां  लक्ष्मी नाराज होती है।

झाड़ू 

तुलसी जी और भगवान गणेश ने एक दूसरे  को श्राप दिया था। इसलिए तुलसी के पौधे  के पास गणेश जी की मूर्ति नही रखनी चाहिए।

गणेश जी की मूर्ति

तुलसी के पास कांटेदार पौधे रखने से नकारात्मक  ऊर्जा का वास होता है। इसलिए ऐसे पौधों  को तुलसी के पास नही रखना चाहिए।

कांटेदार पौधे

वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे के  पास कूड़ेदान नही रखना चाहिए, क्योंकि  तुलसी के पास गंदगी रखना अशुभ होता है।

कूड़ादान

तुलसी के पौधे के पास कभी भी जूता- चप्पल  नही रखना चाहिए। जूता- चप्पल रखने से  तुलसी का अपमान होता है।

जूत्ता- चप्पल

तुलसी के गमले के पास शिवलिंग या  भगवान शिव की मूर्ति भूलकर भी नही  रखनी चाहिए।

शिवलिंग

इंडोर प्लांट्स की इन  तरीको से करें देखभाल

Home Decor

निधि मिश्रा