वाणी कपूर के स्टाइलिश एथनिक आउटफिट, गणेश चतुर्थी पर आपको बनाएंंगे हिट

Ganesh Chaturthi Look

प्रतिमा सिंह

वाणी कपूर बहुत बोल्ड और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। उनका एथनिक आउटफिट स्टाइल दर्शकों के बीच शुमार है।

वाणी कपूर का ये साड़ी लुक एथनिक फैशन के लिए इंस्पिरेशन देने वाला है। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। 

इस बार आप भी किसी फंक्शन में जाने के लिए इस एथनिक लुक को जरूर ट्राई करें, आप ही आप दिखाई देंगी।

ये लंबा पिंक अनारकली कुर्ता प्लंज नेकलाइन का है, जिसपर वाणी कपूर ने बेहद हल्का मेकअप किया हुआ है। 

ग्रीन लहंगे के साथ वाणी ने मांग टीका और हाथों में कड़े पहने हैं। मेकअप में  ग्लिटरी आई मेकअप किया है।

इस पीच आउटफिट के साथ वानी ने सिर्फ इयरिंग्स पहने हैं, साथ ही बालों को हल्का पीछे की तरफ बांधा हुआ है।

इस व्हाइट कलर की साड़ी में उनका लुक देखने लायक है। आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

पोटली बैग के ये लेटेस्ट डिजाइन बना देंगे दीवाना: Latest Potli Bags