प्रतिमा सिंह
टीना दत्ता अपनी ग्लैमरस और कातिलाना अदाओं से फैंस को घायल कर देती हैं।
बिग बॉस 16 हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस टीना दत्ता असल जिंदगी में काफी बिंदास हैं।
'उतरन' की 'इचकी' की आए दिन सोशल मीडिया पर बेहतरीन तस्वीरें देखने को मिलती हैं।
समर सीजन में साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो टीना दत्ता के साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।
समर सीजन के लिए टीना दत्ता का यह साड़ी लुक किसी भी जगह के लिए एकदम परफेक्ट है।
व्हाइट साड़ी में लिपटी एक्ट्रेस अपने कातिलाना अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।
आप भी उनके इस साड़ी लुक को आसानी से किसी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
टीना ने इस खूबसूरत रफल साड़ी के साथ कैट आईलाइनर और सॉफ्ट मेकअप कैरी किया है।
पार्टी के लिए एकट्रेस की यह साड़ी भी काफी अच्छा विकल्प बन सकती हैं।
स्वाति कुमारी