ब्यूटी हैक्स

प्रतिक्षा पांडेय

धूप में ग्लो के लिए इन नेचुरल ब्रॉन्ज़र का करें उपयोग 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का फेस हर एक  कंडीशन में ग्लो करते रहता है,लेकिन वहीं आम लड़कियों की फेस कंडीशन का मामला कुछ और होता है।

धूप में ग्लो करने के लिए नेचुरल ब्रॉन्ज़र का उपयोग करना एक अच्छा विचार है क्योंकि यह आपकी त्वचा को स्वस्थ दिखाता है। 

कोकोनट ब्रॉन्ज़र ये स्किन पर लंबे समय तक टिकता है और बहुत सारे क्रीम ब्रॉन्ज़र की तरह ऑयली भी नहीं होता और इसकी शेड रेंज को बढ़िया सकती है।

       कोकोनट ब्रॉन्ज़र

आर्ट डेको ब्रॉन्ज़र

आर्ट डेको ब्रॉन्ज़र,हाइलाइटर और कॉट्योर प्रोडक्ट चेहरे को शेप देने और उसे निखारने में मदद करते हैं। इसकी शेड रेंज,जिसमें डार्क स्किन के लिए अच्छे ऑप्शन हैं ।

डियोर  ब्रॉन्ज़र

डायर फॉरएवर ब्रॉन्ज़र सबसे स्मूथ और सीमलेस ब्रॉन्ज़र है और टेक्सचर्ड स्किन के लिए एकदम सही है। ये लगाने में काफी सिल्की लगता है।

फोकलोर ब्रॉन्ज़र

फोकलोर ब्रॉन्ज़र का प्रोडक्ट में नेचुरल और स्किन जैसी चमक है,लेकिन इसमें कोई भी शिमर पार्टिकल नहीं है। आप इसे आसानी से यूज कर सकती हैं।

अलीमा प्योर ब्रॉन्ज़र

ये पिग्मेंटेड और बिल्डेबल है,जो हल्के से मीडियम स्किन टोन के लिए सही है। आप इसे कॉन्ट्योरिंग प्रोडक्ट के रूप में भी आसानी से उपयोग कर सकती हैं।

Beauty Hacks:सूट पहनने की शौकीन हैं,तो पेयर करें ये झुमका

प्रतिक्षा पांडेय