प्रतिमा सिंह

सोने जैसा निखार पाने के लिए हल्दी वाले पानी से इस तरह धोएं चेहरा 

         Beauty Tips

हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और करक्यूमिन में हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह हमारी त्वचा को चमकदार और सुंदर बनाने में असरदार है। बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हल्दी बेस्ड होते हैं।  

त्वचा में जान डालने के लिए आप हल्दी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को फिर से सुंदर और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं।

    चेहरे को चमकदार बनाता है

एक्ने की समस्या होने पर हल्दी के पानी का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। स्किन में जलन खुजली में राहत मिलेगी। इसका एंटीसेप्टिक गुण एक्ने और पिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

         एक्ने को ठीक करता है 

नींद की कमी, थकान आदि से डार्क सर्कल्स की समस्या उत्पन्न होती है। हल्दी का पानी लगाने से धीरे-धीरे डार्क सर्कल्स की समस्या दूर होने लगती है। इससे चेहरे और आंखों का सूजन दूर होती है।

    डार्क सर्कल्स को करता है दूर  

कई कारणों से चेहरे पर रिंकल्स और फाइन लाइंस दिखने लगते हैं। लेकिन हल्दी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल को रोकते हैं, जिससे हमारी त्वचा पर एजिंग के लक्षण नहीं दिखते हैं।

बढ़ती उम्र के लक्षणों को करे कम

बेसन, कच्चा दूध, चुटकी भर हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद उंगलियों की मदद से इसे चेहरे पर अप्लाई करें। सुखने पर गीले हाथों से स्क्रब करके स्किन को पानी से धो लें। 

       त्वचा का रंग निखारता है

1 लीटर पानी को गैस पर अच्छे से उबलने दें। इसके बाद इसमें दो चम्मच हल्दी पाउडर डाल दें। थोड़ी देर तक उबालने के बाद गैस बंद कर दें। ठंडा होने के बाद आप इस पानी से अपने चेहरे को धोएं।  

            कैसे करें इस्तेमाल 

Skin Care: ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट मानसून स्किन केयर रूटीन

प्रतिमा सिंह