श्‍वेता

Tulsi Plant

दान में देना चाहते हैं तुलसी का पौधा, तो जान लें ये बातें

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। यही कारण है कि तुलसी का पौधा लगभग सभी हिंदू परिवारों में पाया जाता है।

हिंदू धर्म में दान की महिमा बताई गयी है। ऐसे में अगर आप तुलसी का पौधा किसी को दान करते हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

कुछ लोग तुलसी का पौधा मांग कर घर में लगाते हैं, तुलसी का पौधा वहीं दान करें जहां इनकी देख रेख हो सके और लोग पूजा वंदना करते हों।

तुलसी का दान करने वाले और दान को स्वीकार करने वाले दोनों का स्नान करना जरूरी है, अन्यथा मां लक्ष्मी रूठ जाती है।

जो लोग मांस-मंदिरा और तामसिक चीजों का सेवन करते हैं उन्हें तुलसी का पौधा दान करने से खुद के घर में कंगाली आती है।

तुलसी का पौधा कभी भी एकादशी या रविवार के दिन किसी दूसरे को नहीं देना चाहिए, क्योंकि इन दिनों तुलसी को नहीं छुआ जाता है।

जो लोग स्वच्छता और साफ सफाई नहीं रखते हैं, उनको तुलसी का पौधा दान करने से घर में दरिद्रता आती है।

सूर्यास्त के बाद तुलसी का पौधा किसी को भी दान न करें, नहीं तो जीवन भर आप पैसों के लिए मोहताज रहेंगे

तुलसी साक्षात मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं। इनका दान इन बातों का ध्यान रख कर ही करें, नहीं तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

श्‍वेता

Puja Niyam

तुलसी विवाह की पूजन सामग्री और विधि