श्‍वेता

Tulsi Plant

जब तुलसी का पौधा देने लगे ये संकेत, तो समझिए खुलने वाला है भाग्य

सनातन धर्म में तुलसी को सिर्फ एक पौधा नहीं माना जाता बल्कि इसकी देवी मां के रूप में पूजा की जाती है। यह एक ऐसा पवित्र पौधा है जो अच्छे वातावरण में पनपता है।

तुलसी का पौधा मुरझा जाए तो ये अशुभ संकेत देता है। ऐसे में तुलसी के पौधे में अगर आपको ये चार चीजें दिखने लगें तो समझ जाएं कि आपकी किस्मत पर पड़े ताले अब खुलने वाले हैं।

जब घर के आंगन में लगा तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा होने लगे तो समझ जाएं कि तुलसी माता और मां लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न हैं और आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है।

तुलसी के पौधे के आसपास जब अपने आप से ही छोटे-छोटे पौधे उगाने लगते हैं, तो इसका मतलब होता है मां लक्ष्मी प्रसन्न होने वाली हैं और धन संबंधी समस्याएं आपके घर से दूर जाने वाली हैं।

तुलसी के पौधे के पास दूर्वा उगने लगे तो यह शुभ संकेत देता है और इसका अर्थ होता है कि आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है और धन संबंधी समस्याएं दूर होने वाली हैं।

जब तुलसी में ढेर सारी मंजरी आने लगती है, तो लक्ष्मी मां की कृपा से धन की वृद्धि के योग बनने लगते हैं और आपके रुके काम अपने आप ही होने लगते हैं।

श्‍वेता

Puja Niyam

तुलसी विवाह की पूजन सामग्री और विधि