श्वेता
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का महत्व बहुत खास होता है, क्योंकि तुलसी के पौधे को घर में शुभ माना जाता है।
कई बार तुलसी का पौधा सूखने लगता है और कुछ ही समय में खराब हो जाता है। ऐसे में इसमें एक खास चीज डालकर हरा-भरा रख सकते हैं।
तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए आप गोबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।हांलाकि गोबर को पौधे में एक खास तरीके से डालें। आइये जानते हैं कैसे-
अधिकतर लोग तुलसी के पौधे में गीली गोबर का खाद डाल देते हैं जिसके कारण पौधा खराब हो जाता है।
गोबर का खाद पौधे के लिए अच्छा होता है लेकिन आपको उसे सुखाकर और पाउडर बनाकर ही तुलसी के पौधे में डालना चाहिए।
तुलसी को हमेशा गहरे गमले में उगाएं, ऐसा करने से उसकी जड़ों में नमी रहेगी और पौधा लंबे समय तक हरा रहेगा।
श्वेता