श्वेता
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है इसलिए इसका सूखना शुभ नहीं होता है। इन टिप्स को आपना कर आप इसे मरने से बचा सकते हैं।
तुलसी धूप की किरणों में अधिक तेजी से बढ़ती है। इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए इसे खुली जगह पर लगाना चाहिए।
गाय का गोबर सुखा कर इसका पाउडर बनाकर मिट्टी में डालें। ये नेचुरल खाद का काम करेगा और इससे पौधा हरा भरा रहेगा।
तुलसी के पौधे में पहली बार में ठीक से पानी डाल लीजिए, लेकिन इसके बाद आप उसे मिट्टी गीली रहने तक छोड़ दीजिए।
अपने तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए नियमित रूप से इसकी छंटाई करनी चाहिए। इससे पौधे का विकास तेजी से होगा
मंजरी यानी तुलसी के बीज अगर पौधे में सूखने लगे हैं तो आप उन्हें हटा लें। सूखी मंजरी हटाने से उसकी लाइफ और बढ़ जाएगी।
अगर आपके तुलसी के पौधे में कीड़े लग रहे हैं तो आप नीम ऑयल स्प्रे करें। इसकी सुगंध से कीड़े दूर रहते हैं।
तुलसी के पौधे को लगाने के लिए हमेशा मिट्टी के मधयम आकर के गमले का उपयोग करें क्योंकि इससे जड़ों के विकास पर असर पड़ता है।
श्वेता