प्रतिमा सिंह
एक ही तरह का आईलाइनर लगाते-लगाते बोर हो गईं हैं तो ये आईलाइनर स्टाइल ट्राई करें।
फेशियल फीचर की ब्यूटी को उभारने के लिए आई शेप के अनुसार आईलाइनर लगाने का बेस्ट तरीका।
इससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। आईलाइनर लगाते समय बीच में इसे मोटा और कॉर्नर पर पतला रखें।
बोल्ड कैट आई
आईलाइनर आउटर कॉर्नर से लगाना शुरू करें। डार्क आई शैडो और वाटर प्रूफ हैवी मस्कारा का ही इस्तेमाल करें।
डीप सेट आई
ग्राफिक आईलाइनर इस समय ट्रेंड में है और ये वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस दोनों पर ही सूट करता है।
ग्राफिक आईलाइनर
ध्यान रखें कि दोनों विंग्स में थोड़ा सा गैप होना जरूरी है। गैप के बाद आपका लाइनर काफी अच्छे तरीके से दिखेगा।
डबल विंग्ड आईलाइनर
मेटैलिक आईलाइनर स्टाइल के लिए आप आईलाइनर पेंसिल को आंखों के ऊपरी हिस्से पर अंदर की ओर लगाएं।
मेटैलिक आई लाइनर
स्वाति कुमारी