स्टाइलिश और आकर्षक दिखने के लिए जरूर ट्राई करें ये एक्सेसरीज़, मिलेगा परफेक्ट लुक

Jewellery tips

प्रतिमा सिंह

 लुक को परफेक्ट बनाने में एक्सेसरीज खास भूमिका निभाती हैं। ये अलग-अलग डिजाइन में आपको बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।

वहीं अगर आप गलत एक्सेसरीज का चुनाव करती हैं तो यह आपके पूरे लुक को खराब करने का काम कर सकते हैं।

एलिगेंट और मॉडर्न टच लुक के लिए इस ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। साथ ही शेल हुप्स इयररिंग्स भी  कैरी कर सकती हैं।

शेल ज्वेलरी

ऐसे ईयररिंग्स का स्टाइल काफी समय से ट्रेंड में है। शेल हूप्स इयररिंग्स और अलग-अलग स्टाइल के हूप्स कैरी कर सकती हैं। 

बिग हूप्स ईयररिंग्स

ऐसी एसेसरीज आपको ट्रेंडी दिखाने के साथ-साथ क्लासी और एलिगेंट भी बनाती है। इनको साड़ी या सूट के साथ स्टाइल करें। 

खूबसूरत चोकर सेट

टेम्पल ज्वेलरी साड़ियों के साथ काफी अच्छी लगती है। हालांकि लंबे टेम्पल नेकपीस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स जरूर पहनें।

टेम्पल ज्वेलरी

स्टैक्ड ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में है। इंडियन आउटफिट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक इसको पेयर कर सकती हैं।

स्टैक्ड ज्वेलरी