Dandiya Night

डांडिया नाइट के लिए आउटफिट के हिसाब से कैरी करें ऐसी इयररिंग्स

प्रतिमा सिंह

नवरात्रि में महिलाएं काफी अलग-अलग तरीके से तैयार होकर डांडिया नाइट के हर दिन को काफी एंजॉय करती हैं।

गरबा नाइट में आउटफिट के अनुसार आप लेटेस्ट और ट्रेंडी इयररिंग्स कैरी करके सभी से तारीफें बटोर सकती हैं। 

इस तरह की इयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में है। आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

ड्रॉप इयररिंग्स

 झुमके की सबसे बड़ी खासियत होती है यह साड़ी हो या फिर लहंगा, किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस पर झुमके काफी जचते हैं।

हैवी झुमका

डांडिया नाइट में गाउन या अनारकली सूट वियर कर रही हैं तो आप इसके साथ स्टोन इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।  

स्टोन इयररिंग्स

इस तरह के इयररिंग्स आपको क्लासी लुक देते हैं। आप इन्‍हें किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

पर्ल इयररिंग्स

आजकल चांद बालियां ट्रेंड में हैं। आप गरबा की रात में या किसी भी मौके पर ट्रेंडी चांद बालियां पहन सकती हैं।

चांद बालियां

Silver Jewellery Design: इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें ये स्टाइलिश सिल्वर ज्वेलरी डिजाइन

प्रतिमा सिंह