स्वाति कुमारी
राजस्थान का जयपुर शहर पतंग उत्सव भव्य तरीके से मनाता है।मकर संक्रान्ति के दौरान घोड़ों, ऊंटों, नर्तकियों और संगीतकारों की परेड भी आयोजित की जाती हैं।
जयपुर
गुवाहाटी में मकर संक्रांति को माघ बीहू के नाम से जाना जाता है। यहां लकड़ियों से बोनफायर और बांस जलाकर खुशी और उल्लास के साथ यह दिन मनाते हैं।
गुवाहाटी
मकर संक्रांति के दौरान जोधपुर में इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जहां दुनिया भर के बड़े पतंगबाज हुनर दिखाने पहुंचते हैं।
जोधपुर
पतंगबाजी देखने का शौक है, तो आपके लिए वडोदरा बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर मकर संक्रांति को उत्तरायण के रूप में मनाता है। आप यहां कई जगहों को एक्सप्लोर कर पाएंगे।
वडोदरा
मकर संक्रांति की असल धूम देखने के लिए आप गुजरात के कच्छ क्षेत्र में जाएं। वहां पतंग महोत्सव का अलग नजारा देखने को मिलता है। कच्छ में दो दिनों तक संक्रांति मनाई जाती हैं।
कच्छ
पंजाब के अमृतसर में पतंगों का त्यौहार बेहद बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। शहर में स्थानीय लोग रंगीन कपड़े पहनते हैं और गुड़, तिल और मूंगफली से बनी मिठाइयां खाते हैं।
अमृतसर
आप मकर संक्रांति के दौरान उत्तराखंड के शहर हरिद्वार भी जा सकते है। हरिद्वार के गंगा घाट पर मकर संक्रांति की आरती, स्नान व दान आदि बेहद बड़े पैमाने पर होती है।
हरिद्वार
निक्की मिश्रा