ये हैं हिमाचल प्रदेश के 7 सबसे खूबसूरत मंदिर

Travel

स्वाति कुमारी

कांगड़ा के ज्वालाजी में बना ज्वालामुखी मंदिर मां की जलती हुई ज्योत के कारण प्रसिद्ध है, जोकि चट्टानों से निकलती है।

ज्वालामुखी मंदिर

 यह मंदिर शिव शक्ति के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इस मंदिर को चामुण्डा नंदिकेश्वर धाम के नाम से भी जाना जाता है।

चामुण्डा मंदिर 

 यह मंदिर उन 51 शक्तिपीठों से सम्बंधित है जहां मां सती के नैन गिरे थे। यहां धार्मिक तीर्थयात्री हर साल आते रहते हैं।

नैना देवी मंदिर 

हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में मां हिडिंबा का मंदिर स्थित है। यह मंदिर महाबली भीम की पत्नी को समर्पित है।

हिडिंबा मंदिर 

 8500 फीट की ऊंचाई पर शिमला में स्थित जाखू मंदिर काफी फेमस है। यह मंदिर एक साधु ने बनाया था जो हनुमानजी का भक्त था।

जाखू मंदिर 

कहा जाता है कि इस मंदिर के जल में औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं। लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक यहां आते हैं। 

बैजनाथ मंदिर

हिमाचल में स्थित कालेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य देवता शिव जी है और मंदिर को केलसर के नाम से भी जाना जाता है।

कालेश्वर महादेव मंदिर

बच्चों को जरूर देखनी चाहिए भगवान हनुमान पर आधारित ये एनिमेटेड फिल्में 

Hanuman Films

स्वाति कुमारी