दिल्ली के ये 7 मंदिर पूरे देश में हैं काफी प्रसिद्ध

Travel

स्वाति कुमारी

दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में एक नाम लोटस टेंपल का भी शामिल है। वैसे इस टेंपल का पूरा डिज़ाइन काफी हद तक सिडनी में स्थित ओपेरा हाउस की तरह दिखता है।

लोटस टेंपल

भगवान कृष्ण को समर्पित दिल्ली का इस्कॉन टेंपल हरे कृष्णा हिल्स पर स्थित है। यहां हर दिन  काफी भीड़ भी रहती है। इस मंदिर का वास्तुकला काफी खूबसूरत है।

इस्कॉन मंदिर

दिल्ली के छतरपुर मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला पर्यटकों को बेहद पसंद आती है। इस मंदिर में मां दुर्गा के अलावा भगवान शंकर और विष्णु की भी पूजा की जाती है।

छतरपुर मंदिर

 दिल्ली का लक्ष्मी नारायण मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। इसे बिड़ला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ये दिल्ली के भव्य और खूबसूरत मंदिरों में गिना जाता है।

बिड़ला मंदिर 

 दिल्ली में स्थित कालकाजी मंदिर को मनोकामना सिद्ध पीठ भी कहा जाता है। वहीं कालका जी का मंदिर माता दुर्गा के अवतार को समर्पित है।

कालकाजी मंदिर

दिल्ली के झंडेवालान में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा मौजूद है। जिसे आप मेट्रो से भी देख सकते है।वहीं मंगलवार के दिन यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है। 

हनुमान मंदिर

 दिल्ली में लक्ष्मी नगर के पास स्थित अक्षरधाम मंदिर देश-विदेश में काफी मशहूर है। यहां के परिसर में हर रात को फाउंटेन शो का भी आयोजन किया जाता है।

अक्षरधाम मंदिर

गुजरात के जामनगर के इन प्रसिद्ध मंदिरों के अवश्य करें दर्शन

Jamnagar Temples

स्वाति कुमारी