मानसून में हील्स स्टेशन जाने से पहले बरतें ये सावधानी

Travel

स्वाति कुमारी

बारिश के मौसम में खुद को कीटाणु, बैक्टीरिया और मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए बैग में दवाएं रखना न भूलें।

 यदि हिल स्टेशन पर ट्रेकिंग या हाइकिंग की योजना है, तो केवल मान्यता प्राप्त ट्रेल्स पर ही जाएं और साथ में टूरिस्ट गाइड को भी रखें।

किसी भी राज्य में ट्रैवल करने के दौरान वहां के आपातकालीन सेवाओं के संपर्क नंबर रखें। ताकि प्रॉब्लम होने पर आप तुरंत मदद मांग सके। 

मानसून में रोड ट्रिप के दौरान यदि गाड़ी खुद आप चला रहे हैं तो ब्रेकिंग और गियर बदलने में सावधानी बरतें और कार की स्पीड को नियंत्रित रखें।

होटल की बुकिंग के दौरान यह सुनिश्चित करें कि वह भूस्खलन या बाढ़ के जोखिम से दूर स्थित हो।

मानसून से ट्रैवलिंग के दौरान रेनकोट, गमबूट, और छाता रखना न भूलें। इससे आप बारिश से बच सकेंगे।

 मानसून में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है इसलिया यात्रा से पहले सड़क की स्थिति और मौसम की भविष्यवाणी चेक करें।

 यात्रा के दौरान मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बैटरी पूरी तरह चार्ज रखें। आपातकालीन स्थिति में इनकी जरूरत पड़ सकती है।

बच्चों को जरूर देखनी चाहिए भगवान हनुमान पर आधारित ये एनिमेटेड फिल्में 

Hanuman Films

स्वाति कुमारी