तापसी पन्नू की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग का बना रहे प्लान तो राजस्थान की ये जगहें हैं बेस्ट

Travel

स्वाति कुमारी

तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो से उदयपुर में शादी रचा ली है। आप भी चाहें तो राजस्थान के आसपास की जगहों पर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं।

राजस्थान के जोधपुर का उम्मेद भवन लंबे समय से बड़ी शादियों की मेजबानी करता आ रहा है। उम्मेद भवन पैलेस में ही प्रियंका चोपड़ा ने निक जॉनस के साथ शादी की थी।

उम्मेद भवन , जोधपुर 

उदयपुर का लेक पैलेस भारत की कई बड़ी शादियों की मेजबानी कर चुका है। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंग भी इसी पैलेस में हुई थी। 

लेक पैलेस, उदयपुर

 जयपुर में स्थित मुन्दोता फोर्ट अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है।। इस किले की इसी खूबसूरती के वजह से साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने यहां सात फेरे लिए थे।

मुन्दोता फोर्ट, जयपुर

राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद यह पैलेस 15वीं सदी का हेरिटेज होटल है। अगर आप बिग फैट इंडियन वेडिंग करना चाहते हैं तो ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है।

नीमराना पैलेस, अलवर

ग्रेनाइट की पहाड़ी चोटी पर स्थित अलीला किला यहां होने वाली शादियों को ग्रैंड लेवल पर आयोजित करता है। यहां शादी के लिए आने वाले कपल की हर रिक्वायरमेंट को पूरा किया जाता है।

अलीला किला , जयपुर

ये जगह रॉयल वेडिंग के लिए एक बहुत ही परफेक्ट है। इस पैलेस में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी की थी।

 सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर 

राजस्थान का कैसल मंडावा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट है। यहां मेहमानों का स्वागत ऊंट की सवारी, माला, फूलों की बौछार और लोक संगीत के साथ किया जाता है।

कैसल मंडावा, मंडावा

गुजरात के जामनगर के इन प्रसिद्ध मंदिरों के अवश्य करें दर्शन

Jamnagar Temples

स्वाति कुमारी